जंगल में मंगल, सत्ताधारी और धन्नासेठों के आगे नतमस्तक आबू प्रशासन
आबू पर्वत। पिछले तीन-चार माह से आबू में रेनोवेशन के नाम पर धड़ल्ले से नए निर्माण चल रहे है जिसके बारे में सिरोही मिरर ने चुप्पी सादे स्थानीय आबू प्रशासन और जिला प्रशासन, जनप्रतिधियों व आमजन को आबू में चल रहे इन अवैध निर्माणों से अवगत कराया लेकिन स्थानीय प्रशासन हो या जिला प्रशासन या हमारे जनप्रतिनिधि जिन्हे जनता ने इस विश्वास के साथ अपना वोट दिया था की वह आम जनता के हितो की रक्षा करेंगे लेकिन ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है।
ऐसा ही एक मामला सिरोही मिरर के ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आया है जिसमे आबू नगर पालिका टोल नाके से पहले जंगल विला एंड रेस्टोरेंट में देखने को मिला। वहां दो से तीन कमरे नए बना दिए गए है। सिरोही मिरर की टीम ने जब वहां देखा तो एक कमरे में निर्माण कार्य चल रहा था और बाहर एक व्यक्ति सीमेंट के कट्टे एकत्रित कर रहा था। इस सम्बन्ध में स्थानीय उपखण्ड अधिकारी और नगर पालिका आयुक्त से जब फ़ोन बातचीत करनी चाही तो उन्होंने फ़ोन भी नहीं उठाया।
फिर इस होटल के मालिक देवी सिंह देवल कांग्रेस नेता से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की मेरे पहले से बने हुए थे पलास्टर कार्य चल रहा है और आबू में सब जगह काम चल रहा है।
आबू मॉनिटरिंग कमेटी की सेक्रेटरी जिला कलेक्टर से जब फ़ोन पर इस विषय पर बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया हालांकि उन्हें मोबाइल द्वारा sms भेजकर इस मामले में उनकी ओर से क्या कार्यवाही हुई है इस बारे में पूछा गया है।
इस पूरे मामले में वन विभाग ने चुप्पी साद रखी है जबकि वन विभाग की भूमिका अति महत्पूर्ण है।