सेन्ट पॉल्स स्कूल में इन्टर हाउस स्पोर्ट्स मीट का आगाज़
सेन्ट पॉल्स स्कूल में इन्टर हाउस स्पोर्ट्स मीट का आगाज़
सेन्ट पॉल्स स्कूल में इन्टर हाउस स्पोर्ट्स मीट का आगाज़
आबूरोड। सेन्ट पॉल्स स्कूल हर वर्ष की भाँति इस सत्र भी अंतरसदनीय खेलकूद गतिविधियों एवं अंतरसदनीय नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन मुख्य अतिथि सीनियर DME डीजल शेड, आबूरोड करणी राम मीणा के करकमलो द्वारा किया गया। इस सत्र दिनांक 23अक्टूबर, 2024 से 26 अक्टूबर, 2024 तक अंतर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
इसके उपरान्त मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया तथा मशाल को प्रज्जवलित किया गया और चारो सदनों के समस्त विद्यार्थियों को शपथ दिलाकर खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नृत्य प्रतियोगिता में चारो सदन के प्रतिभागियों ने शास्त्रीय, लोक, और समकालीन नृत्य शैलियों में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। नृत्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति, उत्सव और सामाजिक संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। चारो सदन का परिणाम निर्णायक यश वर्मा एवं श्रीमति कोमल द्वारा जारी किया जो कि इस प्रकार है केटेगरी प्रथम जिसकी थीम (बॉलीवुड)में येलो सदन प्रथम स्थान, द्वितीय जिसकी थीम (त्यौहार) में ब्लूसदन प्रथम स्थान, तृतीय जिसकी थीम (लोक) में येलो सदन प्रथम स्थान पर रहे है।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक पंकज अग्रवाल को UGC NET उत्तीर्ण करने एवं शिक्षा जगत में प्रबल योगदान तथा विद्यार्थियों को सदैव सकारात्मक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र व ₹11000 धनराशी का उपहार स्वरूप चैक मुख्य अतिथि, विद्यालय के निदेशक महोदय एवं प्राचार्य द्वारा प्रदान किया गया।
संस्था के अध्यक्ष बन्नालाल जाट ने विद्यालय में अंतरसदनीय खेलकूद प्रतियोगिता के आगाज़ पर विद्यार्थियों को खेलों में अपने बल, कौशल एवं उर्जा से भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।