आवासीय भूमि पर हॉस्पिटल, राजस्थान आवासन मंडल ने दिया नोटिस
पिंडवाड़ा। परिषद् क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उच्च आय वर्ग आवास संख्या 1/13 रहवासी उपयोग के लिए आंवटित भूमि, जिस पर रहवासी उपयोग में न लेकर व्यावसायिक उपयोग में लेते हुए हॉस्पिटल शिवम् डेंटल केयर बना दिया।
स्थानीय शिकायत पर परियोजना अभियंता की मौका रिपोर्ट के अनुसार उक्त भूमि जो की आवासीय आवंटित हुई थी जिस पर मंडल नियम के विरुद्ध व्यावसायिक उपयोग में लेते हुए हॉस्पिटल बना दिया। शिवम् डेंटल केयर को निर्देशित करते हुए राजस्थान आवासन मंडल द्वारा नोटिस देते हुए सूचित किया की उक्त भूमि का उपयोग नियमानुसार करे अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।