बच्चों में सहयोग और समर्पण की भावना के तहत सरकारी स्कूल के छात्रों को उपहार
आबूरोड। सेंट जॉन्स स्कूल के कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने अपने कक्षा अध्यापकों अनुराधा पांडे, पूजा झामनानी और प्रीति शर्मा के साथ मिलकर सरकारी प्राथमिक विद्यालय, आंवला फली में सामुदायिक सेवा के तहत सेवा प्रदान की। इस दौरान छात्रों ने अपनी बचत से पैसे एकत्रित किए और उन पैसों से पानी की
बोतलें, स्टेशनरी सामग्री जैसे पुराने नोटबुक्स के बिना स्तेमाल किए गए पन्नों से बने नए नोटबुक्स, और स्वच्छता किट्स (जिसमें टूथपेस्ट, टूथब्रश, साबुन, कंघी आदि शामिल थे) सरकारी स्कूल के छात्रों को उपहार स्वरूप भेंट किया।
इसके साथ ही विद्यार्थियो ने देवी लक्ष्मी, देवी सरस्वती और भगवान गणेश की वेशभूषा में विद्यार्थियों को साफ सफाई का महत्व समझाया। अपने ही हम उम्र साथियों से ये बाते सुन कर विद्यार्थी प्रोत्साहित हुए।
सरकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या, सुश्री रेनू कुमारी ने सेंट जॉन्स स्कूल के छात्रों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह उनके लिए बहुत ही प्रेरणादायक कदम है। सेंट जॉन्स स्कूल की प्रधानाचार्या, श्रीमती उमा श्याम ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार की सामुदायिक सेवा परियोजनाएं छात्रों के भीतर सामाजिक जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती हैं।
यह पहल न केवल छात्रों को सेवा भाव से जोड़ती है, बल्कि समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को भी
बढ़ावा देती है।