विद्यालय में निशुल्क डेंटल चेकअप

0
विद्यालय में निशुल्क डेंटल चेकअप

आबूरोड़। श्री स्वामिनारायण उ. मा. विद्यालय दानवाव में निशुल्क डेंटल चैकअप का आयोजन किया गया जिसमें ग्लोबल हॉस्पिटल ट्रोमा सेन्टर तलहटी के दन्त चिकित्सक डॉ. गिरीश सिद्वार्थ मिश्रा व श्रीमती सुनिता ने अपनी सेवा दी। विद्यार्थियों को अपने दाँतों की देखभाल व मंजन कैसे करना व जिन विद्यार्थियों के दाँतों की समस्या थी उन विद्यार्थियों के समस्या का समाधान किया गया। संस्था द्वारा चिकित्सक टीम का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights