राजस्थान दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम में जिले को भी मिली कई सौगातें

सिरोही।
सिरोही।
जिले को भी मिली कई सौगातें
इस कार्यक्रम में उप स्वास्थ्य केन्द्र कानाकोलर, उप स्वास्थ्य केन्द्र धांधपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र जमोतरा, ब्लाॅक पब्लिक हैल्थ यूनिट रोहिडा, ब्लाॅक पब्लिक हैल्थ यूनिट आबूरोड, कार्यशाला मरम्मत एवं अनुरक्षण विकास कार्य आबूरोड, कार्यशाला मरम्मत एवं अनुरक्षण विकास कार्य सिरोही, बस स्टैण्ड मरम्मत अनुरक्षण व जनसुविधा विकास कार्य आबूरोड, बस स्टैंड मरम्मत अनुरक्षण व जनुसविधा विकास कार्य माउंट आबू तथा बस स्टैंड मरम्मत अनुरक्षण व जनसुविधा विकास कार्य सिरोही का शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कुसुम योजना सी के तहत 2.52 मेगावाट सोलर संयत्र स्थापना 33/11 केवी सबस्टेशन झाडोली के पास, प्रधानमंत्री कुसुम योजना सी के तहत 1.28 मेगावाट सोलर संयत्र स्थापना 33/11 केवी सब स्टेशन वेलांगरी केे पास, प्रधानमंत्री कुसुम योजना सी के तहत 2.52 मेगावाट सोलर संयत्र स्थापना 33/11 केवी सबस्टेशन नांदिया केे पास, प्रधानमंत्री कुसुम योजना सी के तहत 2.52 मेगावाट सोलर संयंत्र स्थापना 33/11 केवी सब स्टेशन काछोली केे पास, प्रधानमंत्री कुसुम योजना सी के तहत 2.52 मेगावाट सोलर संयत्र स्थापना 33/11 केवी सब स्टेशन अन्दोैर केे पास, प्रधानमंत्री कुसुम योजना सी के तहत 2.52 मेगावाट सोलर संयत्र स्थापना 33/11 केवी सब स्टेशन अन्दोैर केे पास, प्रधानमंत्री कुसुम योजना सी के तहत 2.52 मेगावाट सोलर संयत्र स्थापना 33/11 केवी सब स्टेशन डोडुआ केे पास, प्रधानमंत्री कुसुम योजना ए के तहत 1.00 मेगावाट सोलर संयत्र स्थापना 33/11 केवी सबस्टेशन जोगापुरा केे पास तथा माउंट आबू से अंबाजी सडक मार्ग नवीनीकरण सुधारीकरण मय पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने जिले के पंचगौरव से सम्बन्धित पुस्तिका का विमोचन भी किया।
इस दौरान जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर डाॅ दिनेश राय सापेला, पीडब्ल्यूडी एसई आरसी बराडा, डीओआईटी एसीपी वेणीगोपाल, प्रोग्रामर नेहा राठौड, सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक सियाराम मीणा, नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित, सीपीओ राजेश वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।