धड़ल्ले से प्रवेश हो रही है माउंट आबू में निर्माण सामग्री

0

माउंट आबू। शहर में रेनोवेशन के नाम पर धड़ल्ले से नए निर्माण हो रहे है और वही स्थानीय निकाय का कहना है की निर्माण सामग्री SDM कार्यालय के स्वीकृति से ही आबू टोल नाके से प्रवेश कर रही है लेकिन जो निर्माण सामग्री आ रही है वह इतनी मात्रा में आ रही है जो नए निर्माण की और इशारा करता है प्रतिदिन 30 से 40 डम्परों का निर्माण सामग्री लाना यह बताता है की आबू में नए निर्माण धड़ल्ले से हो रहे है हालांकि आबू का भाग्य ईश्वर भरोसे है जब स्थानीय प्रशासन ही रेनोवेशन के नाम पर नए निर्माण को मौन स्वीकृति दे रहा है।
सिरोही मिरर ने आबू टोल नाके पर सीमेंट से भरे डंपर का विडिओ लिया और डंपर में लगभग 1200 से ज्यादा कट्टे होना प्रतीत होता है अब आप स्वयं अनुमान लगा सकते है की आबू में 30 से 40 डम्परों द्वारा निर्माण सामग्री लाना कोई रेनोवेशन नहीं बल्कि नए निर्माण को उजागर कर रहा है। हालांकि जिला कलेक्टर सिरोही जो आबू मॉनिटरिंग कमेटी की सचिव है उन्हेँ इस मामले में ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि स्थानीय लोगो की समस्या का समाधान हो सके।

https://youtu.be/ahPgHe2RtYE

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights