हरियाणा में पूर्व सैनिकों के सम्मान में भव्य रैली और चिकित्सा शिविर आयोजित

0
Mirror News

हिसार। भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमान के अंतर्गत डॉट ऑन टारगेट डिवीजन ने शनिवार को हिसार मिलिट्री स्टेशन में हरियाणा के दस जिलों — भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, जींद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक और सिरसा — के लिए एक भव्य पूर्व सैनिक रैली और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 1500 से अधिक पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, वीर माताओं और उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह, सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, सप्त शक्ति आवा की क्षेत्रीय अध्यक्षा श्रीमती बरिंदर जीत कौर और डॉट ऑन टारगेट डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल अमित तलवार उपस्थित रहे। इनके साथ कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, नागरिक गणमान्य व्यक्ति और कल्याणकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने पूर्व सैनिकों के कल्याण में नागरिक प्रशासन की भूमिका और निरंतर सहायता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी कैडेटों की आकर्षक परेड और सैन्य बैंड के देशभक्ति गीतों से हुई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सैनिक भावना और राष्ट्र निर्माण में पूर्व सैनिकों के योगदान को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया।रैली के दौरान विभिन्न रिकॉर्ड ऑफिस, बैंक, पुलिस, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग और सरकारी कल्याण एजेंसियों — जैसे DIAV, AWPO, ECHS और ZSBs — द्वारा सहायता स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों के माध्यम से पूर्व सैनिकों के पेंशन, दस्तावेज़ नवीनीकरण, शिकायत निवारण तथा रोज़गार संबंधी मार्गदर्शन किया गया। साथ ही, मिलिट्री अस्पताल हिसार के तत्वावधान में आयोजित चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य जांच और विशेषज्ञ परामर्श की सुविधा प्रदान की गई।आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सप्त शक्ति कमान पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और वीर माताओं के सशक्तिकरण, संवाद, सम्मान और संवेदनशील देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है। रैली का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें वीर नारियों, वीर माताओं और युद्ध में घायल पूर्व सैनिकों को राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा और बलिदान के लिए सम्मान चिह्न प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, दिव्यांग पूर्व सैनिकों को 13 ई-स्कूटर, सहायक उपकरण और वित्तीय सहायता वितरित की गई।पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने इस आयोजन के लिए भारतीय सेना और हरियाणा सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम उन्हें समाज से पुनः जोड़ने और विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का एक सशक्त मंच प्रदान करते हैं।सप्त शक्ति कमान की यह पहल न केवल भारतीय सेना और उसके पूर्व सैनिकों के बीच अटूट संबंध का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि पूर्व सैनिकों का कल्याण एक साझा राष्ट्रीय जिम्मेदारी है, जिसके लिए सेना, नागरिक प्रशासन और समाज सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना आवश्यक है।

Leave a Reply