सेंट जॉन्स स्कूल आबूरोड के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय टूर्नामेंट में मारी बाज़ी

0
mirror news

69वें जिला स्तरीय टूर्नामेंट में सेंट जॉन्स स्कूल आबूरोड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अंडर-17 बालक वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जिला चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

कक्षा 10 की छात्रा शिवरंजनी का चयन अंडर-17 बालिका टेबल टेनिस टीम में हुआ है, वहीं कक्षा 10 के छात्र गौरव वैष्णव ने अंडर-17 बालक वर्ग में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा के बल पर राज्य स्तरीय टीम में स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में अंडर-19 वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कक्षा 12 के कृष शाह और कक्षा 10 के संजय कुमार का भी राज्य स्तर पर चयन हुआ जो विद्यालय के लिए गर्व की उपलब्धि है।

शतरंज प्रतियोगिता में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि अंडर-17 बालक वर्ग की टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं कक्षा 10 के छात्र हितेंद्र सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय टीम में शीर्ष पाँच खिलाड़ियों में स्थान बनाया और आगे प्रतिभागिता का अवसर प्राप्त किया।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती उमा श्याम और अध्यक्ष श्री के.एन. श्याम कुमार ने विजयी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। साथ ही प्रशिक्षक श्री घनश्याम सिंह, श्रीमती शाइनी और टीम मैनेजर श्रीमती दर्शना कुंवर के योगदान की प्रशंसा की।


Leave a Reply