जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में मेर मंडवाड़ा ने बाजी मारी

0
mirror news

सिरोही। गत दिनों अरविंद पवेलियन में आयोजित जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह हुआ। इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में मेर मंडवाड़ा ने अपनी श्रेष्ठ टीम प्रदर्शन से सभी को पराजित करते हुए जिला चैम्पियन का खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में मेर मंडवाड़ा ने अजारी को 2-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अजारी ने दूसरे और बालदा ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया।

प्रतियोगिता में बालदा ने आदर्श विद्या मंदिर सिरोही को 3-0 से मात दी। समापन समारोह में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विपिन डाबी, प्रधानाचार्य ईश्वर पुरोहित, समाजसेवी जय विक्रम हरण, जेकेडी स्कूल संस्थापक मनोज पुरोहित, वरिष्ठ कर्मचारी नेता गोपाल सिंह राव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। निर्णायक मंडल ने निष्पक्ष निर्णय लिए।

अभिजीत स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से दिनेश कुमार बालदा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान हॉकी स्टिक भेंट कर किया गया। इस आयोजन में क्षेत्रीय भामाशाहों के सहयोग को भी विशेष सराहना मिली। हॉकी संघ के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि कठिन परिस्थितियों में भी भामाशाहों ने पूरी निष्ठा से सहयोग किया, जिसके लिए जिला अध्यक्ष और कार्यकारिणी ने उनका आभार व्यक्त किया।

इस प्रतियोगिता ने जिले के युवा खिलाड़ियों के लिए खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने का भी कार्य किया है, जिससे भविष्य में और भी उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं की उम्मीद जगती है।

Leave a Reply