आबूरोड़। सेंट जॉन्स स्कूल की बेटियों ने खेल जगत में नया इतिहास रचते हुए 69वें जिला स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अंडर-19 बालिका टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया, वहीं अंडर-17 टीम ने भी उत्कृष्ट खेल के दम पर उपविजेता का स्थान अर्जित किया।
खास बात यह रही कि अंडर-19 टीम की छह खिलाड़ियों—हिमांशी राठौड़ (कप्तान), शेरिन जोसेफ, माधवी कपिल, खुशीराज देवड़ा, कृष्णा देवड़ा और भक्ति शर्मा—का चयन राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए हुआ है। कप्तान हिमांशी राठौड़ को उनके बेहतरीन प्रदर्शन हेतु “सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी” का खिताब दिया गया, जबकि टीम को सफलता की राह दिखाने वाली प्रशिक्षक सुश्री शाइनी को “सर्वश्रेष्ठ कोच” सम्मान प्राप्त हुआ।
इतना ही नहीं, अंडर-17 बालिका टीम की साक्षी पंवार, आकांक्षा देवड़ा, अनुष्का गिरी और पायल कंवर भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चुन ली गई हैं। इसी कड़ी में अंडर-19 फुटबॉल टीम के लोकेश कुमार का भी राज्य स्तर के लिए चयन हुआ।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती उमा श्याम एवं चेयरमैन श्री के.एन. श्याम कुमार ने सभी खिलाड़ियों और कोच को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।