निः शुल्क शुगर जाँच एंव 200 मरीजों को निःशुल्क दवाईया वितरित

आबूरोड। श्री हरी संस्कार शिक्षण सेवा केंद्र एंव धनवन्तरी गुज. हर्ब के संयोजन से जयपुर आयुर्वेद हॉस्पिटल तलेटी आबूरोड में निः शुल्क शुगर जाँच एंव दवाईया वितरित कि गई। जिसमे हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र कुमार वासु ने बताया कि डॉ. जोगेंद्र कुमार तथा डॉ. संजय कुमार जैन ने मरीजों की जाँच कर 200 मरीजों को निःशुल्क दवाईया दी गई साथ ही स्थानीय हॉस्पिटल के समस्त अधिकारियो व कर्मचारियों का निःशुल्क कैंप में सहयोग रहा तथा मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु आयुर्वेद द्वारा जीवनशैली अपनाने हेतु तरीके बताए गए |