अपनी बदहाली के आंसू रोता आई लव सिरोही

0
mirror news

सिरोही।  शहर का सेल्फी पॉइंट जिसे आप आई लव सिरोही के नाम से जानते है जो अपनी चकाचौंध से बच्चों और उनके अभिभावकों से भरा रहता था। विकास के नाम पर पुरे सिरोही में एक लहर सी छा गई थी लेकिन आज यह विकास मानो शहर से गायब सा हो गया है यदि आई लव सिरोही की स्थिति  देखे तो सिरोही नगर परिषद् व जिला प्रशाशन की लापरवाही आपको दिख जाएगी। इतना ही नहीं हमारे जनप्रतिनिधि भी, इस सिरोही की शान कहने वाले आई लव सिरोही की और देखना भी ग़वारा नहीं समझते है। अब आप स्वयं विचार कीजिये की हमारे जनप्रतिनिधि विकास की गंगा कहा बहा रहे है। 

 

अपनी बदहाली के आंसू रोता आई लव सिरोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *