दो राशन दुकानों को निलंबित

सिरोही। जिला रसद अधिकारी तेज सिंह मेड़तिया ने बताया कि जिले के उपखंड क्षेत्र पिंडवाड़ा के मैसर्स केसाराम पुत्र कानाजी, उचित मूल्य दुकान, कांटल एवं लादूराम पुत्र सवाजी, उचित मूल्य दुकान, भूला को वितरण में अनियमितता करने पर आगामी आदेशों तक निलंबित किया गया है।