राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एक-दिवसीय शिविर का आयोजन

0

सिरोही। राजकीय महाविद्यालय, सिरोही की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 2 व 4 के प्रथम एक-दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साहपूर्वक साथ मिलकर मैत्री , टीम वर्क, समर्पण एवं सेवा के भाव दिखाते हुए सभी कार्यो को निष्ठापूर्वक पूरा किया ।
एक-दिवसीय शिविर का शुभारंभ एनएसएस गीत एवम् प्रार्थना के साथ हुआ जिसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए महाविद्यालय परिसर में चारों ओर एवम् महाविद्यालय के उद्यानों से खरपतवार और कचरा साफ किया। स्वयंसेवकों में ऊर्जा बनाये रखने के लिए खो-खो, म्यूजिकल चेयर आदि खेल खिलवाये। कुछ स्वयंसेवकों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए गीत भी प्रस्तुत किए।
शिविर के मुख्य आकर्षण के रूप में प्रस्तुत किया गया एक नुक्कड़ नाटक जो की भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0” की थीम पर आधारित था जिसमे स्वयंसेवकों ने आज के युवा और समाज को नशे के शिकंजे से मुक्त कराने का संदेश दिया।
शिविर में उत्साहपूर्वक योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को डायरी व पेन से पुरस्कृत भी किया गया । इस एक दिवसीय शिविर का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सियाराम चौधरी, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर और डॉ.शिरीन रूही कुरैशी की देख-रेख में हुआ। शिविर में उपस्थिति अन्य संकाय सदस्यों ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights