सेंट जॉन्स स्कूल का सामुदायिक सेवा कार्य संपन्न

0

आबूरोड। सेंट जॉन्स स्कूल,आबूरोड के कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों के द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेडवाकला,
क्यारिया में अपनी कक्षा अध्यापिकाओं सुश्री अनामिका सांवलका तथा श्रीमती राखी मेहता के मार्गदर्शन में
सामुदायिक सेवा कार्य के अंतर्गत मिड डे मील के लिए स्टील की प्लेटें, पठन सामग्री के अंतर्गत कॉपियां
,पेंसिल, रबड़ तथा शार्पनर के पैकेटों व अल्पाहार सामग्री का वितरण किया गया। रेडवाकला स्कूल के
विद्यार्थियों को इस बात की जानकारी दी गई कि सेंट जॉन्स के विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष अपनी बचत से इसी
प्रकार सामुदायिक सेवा कार्य करते हैं तथा जो कॉपियां उन्हें प्रदान की गई है वे कॉपियां भी इन विद्यार्थियों के
द्वारा अपनी पुरानी कॉपियों में से बचे हुए पृष्ठों के द्वारा निर्मित की गई है। रेडवाकला स्कूल के समस्त
विद्यालय परिवार के द्वारा सेंट जॉन्स स्कूल के प्रयासों की सराहना करते हुए कक्षा अध्यापिकाओं का
पुष्पमाला से स्वागत किया गया तथा विद्यार्थियों को अल्पाहार करवाया गया, उन्होंने सेंट जॉन्स के विद्यार्थियों
को इस बात से अवगत कराया कि किस प्रकार से राजकीय विद्यालय के विद्यार्थी सीमित संसाधनों तथा
कठिन परिस्थितियों में अपना अध्ययन कार्य करते हैं और उनके द्वारा प्रदान की गई यह सामग्री वहां के
विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तथा उपयोगी है । रेडवाकला विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ने सेंट
जॉन्स स्कूल का आभार प्रकट किया तथा विद्यार्थियों के इस कार्य के लिए उनका उत्साहवर्धन किया । सेंट
जॉन्स स्कूल के निदेशक के ए श्याम कुमार व प्रधानाचार्या श्रीमती उमा श्याम ने विद्यार्थियों को जीवन में इसी
तरह सेवा कार्य करते रहने की प्रेरणा दी तथा उनके इस प्रयास के लिए उनका प्रोत्साहन किया ।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights