अल्ट्राटेक सीमेंट के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन

0
mirror news

सिरोही। अल्ट्राटेक सीमेंट ने अपनी आमली, मालप, ठंडीबेरी व साबेला पिंडवाड़ा में माईनस परियोजना में लाइम स्टोन की उत्पादन क्षमता बढ़ाये जाने के लिए पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 15 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे ट्रक पार्किंग यार्ड में रखी है इस लोक सुनवाई को स्थगित करने के लिए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर सिरोही को ज्ञापन दिया और बताया की पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई, लोक स्थान पर नहीं की जाकर जानबूझकर अल्ट्राटेक सीमेंट आमली रोड, पिंडवाड़ा के ट्रक यार्ड में रखी गई है जो की प्रस्तावित परियोजना से 3 से 8 कि.मी. से अधिक दूर है, जिससे कि सम्बंधित गावों के प्रभावित एवं पीड़ित व्यक्तियों को जन सुनवाई से वंचित किया जा सके एवं जन सुनवाई में सुझाव व आक्षेप प्रस्तुत करने के क़ानूनी अधिकारों से भी उन्हें वंचित किया जा सके। हालांकि पूर्व में भी जन सुनवाई लोक स्थान ग्राम पंचायत भवन पर ही की गई है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर सिरोही से निवेदन किया है की इस जन सुनवाई को स्थगित कर उसके स्थान को बदलकर ठंडीबेरी गॉव के लोक स्थान ग्राम पंचायत भवन, ठंडीबेरी पर आयोजित करने का आदेश जारी करावे।

ग्रामीणों द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए…

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights