सैयद शिफा राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर

0
सैयद शिफा राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर

आबूरोड़। 66वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बी.एस. के खिलाड़ी सैयद शिफा ने सिरोही जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया। सैयद शिफा ने जिले तथा विद्यालय का नाम रोशन किया। कराटे प्रतियोगिता फाइट छात्रा 19 आयु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त सैयद शिफा के विद्यालय परिसर में पहुँचने पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विद्यालय के निदेशक प्रमोद चौधरी ने सम्मान करते हुए कहा कि परिश्रम और एकाग्रचित से सफलता की ऊँचाइयों को प्राप्त कर सकते है। अतः जीवन में किसी भी क्षेत्र में उचित समय पर की गई परिश्रम ही सफलता दिलाती है। इस अवसर पर विद्यालय के कराटे कोच मदन डामोर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights