‘रन फार फन’ प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया उत्साह
आबूरोड। एच.जी. इंटरनेशनल स्कूल में रन फार फन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। स्कूल के उप-प्राचार्य वेनिस बेंजामिन के अनुसार स्कूल में प्राइमरी बालक व बालिका वर्ग में रन फार फन प्रतियोगिता का आयोजिन किया गया जिसमें बैग रेस, बेलेंस रेस, बैक रेस, बास्केटबाल रेस, हर्डल रेस, आब्स्टकल रेस आदि हुईं। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुहाना माहेष्वरी, अलीषा सैयद, रक्षा राघव, वैश्ण्वी तिवारी, हिमांषी कोटियाल और बालक वर्ग में दीक्षित, बुरहानुदीन, निर्मल सिंह, मयंक सोलंकी, अंष पटेल ने कक्षानुसार प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया।