सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन अभियान में तेजी, 67% कार्य पूर्ण
सिरोही। नगर परिषद क्षेत्र सिरोही में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वार्षिक सत्यापन का कार्य 1 नवंबर से प्रारंभ हो गया है। आयुक्त आशुतोष आचार्य ने बताया कि नगर परिषद द्वारा प्रचार-प्रसार तेज कर पेंशनधारियों को नियत समय में सत्यापन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए नगर परिषद के कार्मिकों की टीम पेंशनधारियों के बीच पहुंच रही है और सत्यापन कार्य में सहयोग कर रही है।जिला परियोजना प्रबंधक हनुमान सहाय शर्मा एवं ओम सिंह द्वारा विशेष रूप से उन पेंशनधारियों का सत्यापन घर-घर जाकर किया जा रहा है जो विकलांग, असहाय या अत्यधिक वृद्ध हैं, और जिनका बायोमेट्रिक फिंगर सत्यापन संभव नहीं है। इन पेंशनधारियों का फेस व आंखों से भौतिक वार्षिक सत्यापन किया जा रहा है। दोनों अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी पेंशन का सत्यापन कराएं और इस संबंध में जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है।आयुक्त आशुतोष आचार्य के अनुसार शहर के आमजन तक योजना का लाभ पहुंचे और निर्धारित तिथि तक शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित हो, इसके लिए टीम को दिशा निर्देश दिए गए हैं। अभी तक नगर परिषद परिसर में 67 प्रतिशत सत्यापन पूर्ण हो चुका है। सभी पेंशनधारियों से आग्रह किया गया है कि वे समय रहते अपना सत्यापन करवाएं, जिससे उनकी पेंशन निर्बाध जारी रह सके।
