अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन सचिव, पंचायती राज विभाग ने 13 और 14 नवंबर को सिरोही जिले की ग्राम पंचायत ओरिया के राजस्व ग्राम अचलगढ़ और ओरिया में आकस्मिक निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन और विभागीय योजनाओं से जुड़े रिकॉर्ड्स की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छता संबंधी पैरामीटर की पूर्ति और पंचायत क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए। अधिकारियों ने मौजूद रिकॉर्ड पारदर्शिता से जांचे और पंचायत सदस्यों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में स्वच्छता से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। इस निरीक्षण की प्रक्रिया में पारदर्शिता और ग्राम स्तर पर स्वच्छता मिशन को सफल बनाने का प्रयास नजर आया।