“भारतीय बेटियों ने रचा शिखर: पहली बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर नई इबारत लिख दी”

0
mirror news

2 नवंबर 2025 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वह कारनामा कर दिखाया, जिसका इंतजार खेल प्रेमी दशकों से कर रहे थे। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ‘वुमेन इन ब्लू’ ने विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर न सिर्फ खिताब जीता, बल्कि कई मिथकों को भी तोड़ डाला। यह केवल क्रिकेट की नहीं, बल्कि पूरे भारतीय समाज और बेटियों की जीत थी, जिन्होंने वर्ष दर वर्ष संघर्ष करते हुए खुद का मुकाम हासिल किया।

ऐतिहासिक जीत की कहानी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में शुरुआत से ही जबरदस्त जुझारूपन दिखाया, हालांकि लीग राउंड में तीन मैच हारकर टीम लगभग बाहर होने के कगार पर थी। लेकिन दबाव के इस दौर से निकलते हुए टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज को हरा दिया और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना किया। फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। ओपनर शेफाली वर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंड प्रदर्शन (58 रन और 5 विकेट) से मैच का रुख पलट दिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम 246 रन ही बना सकी और भारत ने 52 रन से जीत दर्ज की।

अडिग जज्बे से मुकाम तक भारतीय महिला टीम के लिए यह सफर आसान नहीं था—2005 और 2017 के फाइनल में हार के बाद इस बार टीम का आत्मविश्वास देखने लायक था। टूर्नामेंट में तीन बार हारने के बावजूद भारत पहली ऐसी टीम बन गई जिसने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों, स्टाफ और कोच के लिए 51 करोड़ रुपये के नकद इनाम का ऐलान किया, जो आईसीसी से मिली पुरस्कार राशि (लगभग 39 करोड़) से भी अधिक है। भारतीय बेटियों के जज्बे, लगन और मेहनत को हर जगह सराहा जा रहा है, और देश के कोने-कोने से बधाई संदेशों का दौर चल रहा है।

सामाजिक बदलाव और नई प्रेरणा इस जीत ने देश के युवाओं और खासकर बेटियों को एक नई प्रेरणा दी है—अब लड़कियां भी बड़े सपने देख सकती हैं और उन्हें साकार कर सकती हैं। यह ट्रॉफी उन करोड़ों परिवारों के लिए भी उम्मीद की किरण है, जहां अब बेटियों को खेल-कूद में आगे बढ़ाने का जज़्बा जन्म लेगा। हरमनप्रीत कौर की टीम ने दिखा दिया कि मुश्किलें कितनी भी हों, अगर हौसला और मेहनत हो तो सफलता जरूर मिलेगी। टीम इंडिया की यह उपलब्धि खेल और समाज दोनों की सोच बदल रही है और आने वाली पीढ़ियों के लिए नई राह खोल रही है।

Leave a Reply