झाड़ोली में 5 नवंबर को आयुर्वेदिक निशुल्क चिकित्सा शिविर, जयपुर आयुर्वेद हॉस्पिटल करेगा उपचार

0
mirror news

झाड़ोली। श्री हरि संस्कार शिक्षण सेवा केन्द्र, झाड़ोली के तत्वावधान में जयपुर आयुर्वेद हॉस्पिटल, स्वामीनारायण आश्रम दानवाव तलहटी (आबूरोड) द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 5 नवंबर 2025, बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाड़ोली पर आयोजित होगा।शिविर में अनुभवी आयुर्वेदिक डॉक्टर द्वारा विभिन्न बीमारियों का उपचार आयुर्वेदिक औषधियों, पंचकर्म थैरपी एवं एक्युपंचर विधि से किया जाएगा। इसमें गठिया, वात, लकवा, मानसिक रोग, चर्म रोग, जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, पेंट जैसी समस्याओं के लिए निःशुल्क रोग निदान और औषधि वितरण किया जाएगा।डॉ. आनंद सिंह पंवार ने बताया कि जयपुर आयुर्वेद हॉस्पिटल RGHS और CGHS से संबद्ध है, जिससे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार का लाभ मिलेगा। स्थानीय निवासियों को इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है।

Leave a Reply