आशा सहयोगिनी ने रैली निकाली, तंबाकू जानलेवा

सिरोही- राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र की आशा सहयोगिनी ने जागरूकता रैली निकाली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जागरूकता रैली में बैनर लेकर लोगों को तम्बाकू के होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया। आशा सहयोगिनी ने रैली में हाथों में बैनर लेकर लोगों को तम्बाकू के होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी।
जन स्वास्थ्य प्रबन्धक दिलावर खाँ ने बताया कि गौरतलब है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से तंबाकू मुक्त राजस्थान की 100 दिवसीय कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को अभियान से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। साथ ही सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा एक्ट) के अंतगर्त दुकानों पर तम्बाकू उत्पादों का प्रदर्शन, तंबाकू उत्पादों की प्रचार सामग्री का प्रचार करने वाले, 18 साल से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे जाएगे। इस अवसर पर महिला सुपरवाइजर मंजुला खत्री, दिनेश कुमार, एएनएम निक्कत परवीन, नीलम उपस्थित रहे।