उत्कृष्ट शिक्षा की ओर एक नई पहल

सिरोही। जिला कलेक्टर डॉ. भंवर लाल और क्षमतालय फॉउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में आई-डिस्कवर फ़ेलोशिप प्रोग्राम के माध्यम से सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक के 10 चयनित विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने को लेकर एमओयू तय हुआ। यह कार्यक्रम की अवधि 3 साल के लिये निर्धारित की गई है, जिसके तहत विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी, शिक्षक और समुदाय के साथ मिलकर शैक्षिक नवाचारों के जरिए सीखने सिखाने के वातावरण का निर्माण किया जाएगा, जो एक सम्पूर्ण विद्यालय विकास की ओर प्रेरित होगा। इस प्रयास के तहत शिक्षक के साथ मिलकर बच्चो के अधिगम स्तर में अपेक्षित अभिवृद्धि करने के लिए समुदाय व एसएमसी की शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कार्य किया जाएगा। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने हेतु और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु एकीकृत शिक्षण प्रक्रिया जिसमे थीम आधारित अवधारणात्मक समझ के साथ-साथ सामाजिक, भावनात्मक और नैतिक विकास तथा खेल आदि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को प्रासंगिक, सार्थक और करुणामयी शिक्षा प्रदान करने वाला सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना है, ताकि प्रत्येक बच्चा अपनी क्षमताओं को पहचानने में सक्षम महसूस करे। क्षमतालय फाॅउण्डेशन के साथ वक्त साझेदारी जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल, समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना समन्वयक कान्तिलाल खत्री एवं फाॅउण्डेशन से विवेक कुमार, नौशाद तथा पल्लवी उपस्थित थे।