रन फाॅर राजस्थान दौड आयोजित

सिरोही। राजस्थान दिवस ‘‘ राजस्थान उत्सव’’ पर सिरोही जिला मुख्यालय के अंहिसा सर्कल पर रन फाॅर राजस्थान दौड को जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं स्वंय भी इस दौड में हिस्सा लिया। यह दौड अंहिसा सर्कल से प्रांरभ होकर नया बस स्टेण्ड, सदर बाजार, सरजावाव गेट, मुख्य बाजार, पैलेस रोड होते हुए पुनः अंहिसा सर्कल पर समापन हुई।
इस मौके पर डीएम भंवर लाल ने शौर्य, साहस, त्याग व बलिदान के गौरवशाली इतिहास से परिपूर्ण भूमि “राजस्थान” के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर अति0 जिला कलक्टर कालूराम खौड, उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र, तहसीदार निरजा कुमारी, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण- कार्मिकगण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक व शारीरिक शिक्षक, छात्र-छात्राएं स्काउट, एनसीसी, खेल अधिकारी , पुलिस के जवान, पार्षदगण, समाजसेवी प्रकाश प्रजापत, नरेन्द्रसिंह डाबी, संजय अग्रवाल, डेयरी बूथ के सदस्य मुख्तियार खान समेत अन्यजन मौजूद थे।
तत्पश्चात आईलव सिरोही सेल्फी पोईट पर कच्छी घोडी कार्यक्रम आयोजित किया गया।