सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन के संबंध में निर्देश जारी

0

 सिरोही। जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने बताया कि बताया कि सामाजिकसुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स का 01 नवंबर से 31 दिसंबर 2022 तक वार्षिक भौतिक सत्यापन के निर्देश प्राप्त हुए है। सिरोही जिले में विभिन्न श्रेणी यथा वृद्धावस्था, विधवा , परित्यक्ता,तलाकशुदा विशेष योग्यजन, सिलिकोसिस में 1,44,914 पेंशनर्स पेंशन प्राप्त कर रहे है। इन समस्त श्रेणी के पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन किया जाना है। उन्होंने बताया कि पेंशनधारक द्वारा ई-मित्र , ई-मित्र प्लस केन्द्र पर अंगुली की छाप (फिगर प्रिंट इंप्रेशन) बायोमैट्रिक्स तथा आइरिस स्कैन से किया जा सकेगा। पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी की एसएसओ आईडी द्वारा एसएसपी पोर्टल पर पेंशनर्स का पीपीओ नंबर दर्ज कर पेंशनर्स के रजिस्टर्ड मोबाईल नबर पर ओटीपी के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा। नवंबर एवं दिसबंर की अवधि में पेंशनर्स द्वारा जनआधार से जुड़ी किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ बायोमैट्रिक्स के माध्यम से लिया गया हो तो ऐसे पेंशनर्स को पृथक से भौतिक सत्यापन करने की आवश्यकता नहीं है।
      उन्होंने समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 30 नवम्बर तक समस्त पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन करवाना सुनिश्चित करे।  

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights