जिलास्तरीय खेलकूद में बी.एस. का दबदबा कायम

0

जिलास्तरीय खेलकूद में बी.एस. का दबदबा कायम

आबूरोड़। 66 वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बी.एस. के खिलाड़ियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया। बॉॅस्केट बॉल छात्र 19 आयु वर्ग में प्रथम स्थान, बॉॅस्केट बॉल छात्रा 19 आयु वर्ग में प्रथम स्थान, कराटे फाइट छात्र 19 आयु वर्ग में प्रथम स्थान, कराटे फाइट छात्रा 19 आयु वर्ग में प्रथम स्थान, टेबल टेनिस छात्रा 17 आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान, कराटे फाइट छात्र 17 आयु वर्ग में प्रथम स्थान, बेडमिंटन छात्र 19 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान, बॉॅस्केट बॉल छात्र 17 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान, कराटे फाइट छात्रा 17 आयु वर्ग में द्वितीय व तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक प्रमोद चौधरी ने जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता विजेता, उपविजेता रही टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और ढेर सारी बधाई देते हुए कहा कि जीवन में एकाग्रचित से की गई परिश्रम सफलता दिलाती है। अतः ऐसे ही सदैव सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएँ दी। प्रतियोगिताओं में आनंद चौधरी, गणपत सिंह, रोहित भाटी, मदन डामोर, पीतांबर शर्मा ने दल प्रभारी की भूमिका निभाई।
इनका हुआ राज्य स्तर पर चयन
खिलाड़ियों का विभिन्न खेलों में राज्य स्तर पर चयन हुआ। जिसमें बेडमिंटन बेडमिंटन छात्र 19 आयु वर्ग में अक्षत दिवाकर व ध्रुवराज नायक, वॉलीबॉल छात्र 19 आयु वर्ग में किरण माली, बॉॅस्केट बॉल छात्रा 19 आयु वर्ग में पटेल निकुल, पंथ पटेल, तुषार सजनानी, कुमावत ध्रुव, पारस माली, कुनाल सोनी, बॉॅस्केट बॉल छात्रा 19 आयु वर्ग में पटेल सलोनी, अंजलि कुमारी, आस्था सोनी, सुमन विश्नोई, कराटे फाइट छात्र 19 आयु वर्ग में अनिरूध सिंह राणावत, कराटे फाइट छात्रा 19 आयु वर्ग में सैयद शिफा, कराटे फाइट छात्र 17 आयु वर्ग में र्तिथ सिंह राणावत व प्रियांश पंचोली, कराटे फाइट छात्रा 17 आयु वर्ग में खुशी चौधरी व कृशा पंाडे, बॉॅस्केट बॉल छात्र 17 आयु वर्ग में मोक्ष पटेल, यशवीर सिंह आकाश कुमावत, टेबल टेनिस छात्रा 17 आयु वर्ग में संतोष, भक्ति पटेल, इष्टा पटेल, डेरिया राबिया का राज्य स्तर पर चयन हुआ। निदेशक ने अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि राज्य स्तर पर पूर्ण लगन व खेल को खेल भावना से खेले।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights