सुकड़ी नदी पर बनेगा पुल, 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति

0
Advertisement
Advertisement

जयपुर। सिरोही जिले के चौटीला स्थित श्री गौतम ऋषि महादेव मंदिर के पास सुकड़ी नदी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुल बनाने के लिए 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, पुल निर्माण का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही, नदी पर पुल के दोनों तरफ सुरक्षा दृष्टि से दीवार भी बनाई जाएगी। अरावली की पहाड़ियों में बसे चौटीला गांव में स्थित यह मंदिर सामाजिक समरसता और परंपरा का अनूठा संगम है। इस स्थान पर हर वर्ष मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। पुल निर्माण से मंदिर में बारिश के दौरान श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम होगा। 

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने फरवरी, 2023 में मंदिर क्षेत्र में हुए कार्यक्रम में आमजन की मांग पर पुल निर्माण के लिए घोषणा की थी।  

Leave a Reply

%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights