माॅ सरस्वती धाम के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करवाने का आश्वासन

सिरोही । सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के खनिज एवं गौपालन मंत्री प्रमोद भाया ने कहा है कि वे पिण्डवाडा के पास स्थित माॅ सरस्वती धाम का विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करवायेगें ताकि इस धाम पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
पावापुरी तीर्थ ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने ‘‘भाया’’ को इस अतिप्राचीन तीर्थ धाम की विस्तार से जानकारी देते हुऐ एक ज्ञापन दिया ओर कहा कि इस धाम को भी पुष्कर तीर्थ की तरह विकसित किया जा सकता है। उन्होनें नौ भुजाओ वाली माॅ सरस्वती जी की महिमा का स्मरण करते हुए कहा कि वे अगले माह इस धाम का दौरा कर माॅ सरस्वती के दर्शन करेगें ओर इसके लिए अधिकारियो की एक समिति गठित कर इसका विकास जल्द हो उसमे पुरी रूची लेंगे।