मनमोहक प्रस्तुतियों से झूम उठा “वार्षिकोत्सव”

0
मनमोहक प्रस्तुतियों से झूम उठा "वार्षिकोत्सव"

आबूरोड़। सेंट ऐन्सलम् सीनियर सैकण्डरी स्कूल में वार्षिकोत्सव ”वासुदेव कुटुम्बकम” में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डोमिनिक, मैनेजर फादर जोसफ व उप प्रधानाचार्य सिस्टर शमा द्वारा मुख्य अतिथि सी.डी.ई.ओ सुभाष चन्द्र महालावत व अन्य सम्मानित अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मघदान चारण, उप नगरपालिका अध्यक्ष रवि कुमार, एस.डी.एम श्रीमति नीलम लखारा, ऐ.डी.जी.एम मोहित शर्मा, तहसीलदार रायचन्द देवासी, अन्य आबूरोड के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य मय स्टाफ व अन्य विभिन्न स्थानों के विद्यालयों के सभी फादरगण एवं सिस्टरगण का तिलक लगाकर माल्यापर्ण कर उनका स्वागत किया। इनके अलावा शहर के नामचीन सभी व्यक्तियों को अमंत्रित किया गया। प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रजव्वलित कर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वार्षिकोत्सव में विद्यालय के सभी कक्षाओं के. जी. कक्षा से 12 वीं कक्षा के सभी वि़द्यार्थियों ने स्टेज पर विभिन्न प्रकार के नृत्यों, नाटकों मन मोहित करने वाली प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने भी एक वार्षिकोत्सव थीम पर एक गीत गायन प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव में सभी आमंत्रित अभिभावकों ने अपने बच्चों का स्टेज पर प्रस्तुति देते देख सभी खुश एवं आनन्दित हुए। इस वार्षिकोत्सव में प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतिभावान और होनहार विद्यार्थियों का सम्मान कर उनको पुरस्कार वितरीत किये गये। सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों के अभिभावकों को अपने बच्चों को सम्मान पाते देख बहुत गर्व महसूस किया। अन्त में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाग लेने वालें सभी विद्यार्थियों, समस्त स्टाफ को उनकी कड़ी मेहनत और सहयोग के लिए तहदिल से धन्यवाद दिया। अन्त में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान गाकर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *