प्रदेशभर में शीर्ष पर सिरोही सीएमएचओ
सिरोही। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार ने माह जनवरी, 2021 की रैंकिंग जारी करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सम्पूर्ण कार्यक्रमों की रैंकिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार का प्रथम स्थान रहा व साथ ही गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण व स्वास्थ्य सुविधा में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विवेक कुमार को प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं इसी क्रम में डॉ. महेश गौतम, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) प्रदेशभर में दूसरा स्थान पर रहे।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की पिछले तीन माह से लगातार प्रदेश भर में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण व स्वास्थ्य सुविधा में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर रहा एवं इसी क्रम में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) प्रदेशभर में दूसरा स्थान पर रहे। जिले के लिए बहुत ही अच्छी बात है की अपना जिला विपरीत भौगोलिक परिस्थिति होते हुए भी स्वास्थ्य सुविधाओं में अच्छी उपलब्धि हासिल कर रहा है।