तहसीलदार, आयुक्त, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित 26 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस
सिरोही। जिला स्तर पर मई माह से की जा रही जनसुनवाई एवम मुख्यमंत्री की हाल ही आबूरोड प्रवास दौरान प्राप्त परिवादों पर कार्यवाही नहीं करने के कारण जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियो को नोटिस जारी किए है।
जिला कलक्टर ने सिरोही नगर परिषद के आयुक्त, खनि अभियता, रेवदर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता, पिंडवाडा व आबूरोड विकास अधिकारी, रीको आबूरोड के क्षेत्रीय प्रबंधक, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एवं आबूरोड व सिरोही के अधिशाषी अभियंता, आरयूपीआईपी के सहायक अभियंता, पिंडवाडा महाविद्यालय के प्राचार्य, पिंडवाडा नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी, पिंडवाडा तहसीलदार, एसएमएसए के अतिरिक्त जिला परियोनजा समन्वयक, सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार, राजस्थान राज्य काॅ-ऑपरेटिव बैक के प्रबंधक निदेशक, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), सिरोही प्रमुख चिकित्साधिकारी, डिस्काॅम आबूरोड (ग्रामीण) व रेवदर के सहायक अभियन्ता, सिरोही ब्लाॅक मुख्य चिकित्साधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।
इसी प्रकार जिला स्तरीय जन सुनवाई व संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, मत्स्य विकास अधिकारी एवं कारखाना बाॅयलर्स निरीक्षक तथा संपर्क पोर्टल पर 30 दिन से अधिक लाॅग इन नही करने पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबंधक एवं वॉटरशेड विकास एवं मृदा संरक्षण के कनिष्ठ अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किये।