एसएमसी व एसडीएमसी सम्मान समारोह में सर के. एम. विद्यालय प्रथम

0
एसएमसी व एसडीएमसी सम्मान समारोह में सर के. एम. विद्यालय प्रथम

सिरोही। जिला मुख्यालय पर सर के.एम. स्कूल के रंगमंच पर कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक स्तरीय श्रेष्ठ एसएमसी व एसडीएमसी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बलॉक के श्रेष्ठ तीन एसएमसी व एसडीएमसी स्कूलो को सम्मानित किया गया, जिसमे प्रथम स्थान पर श्रेष्ठ एस. एम. सी. का पुरस्कार विवेकानंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (सर के एम) सिरोही को मिला। इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान श्रीमती चंद्रा खत्री को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, 11,000 की राशि का चेक, माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में सीबीईओ हीरालाल माली, एसीबीईओ आनंद राज आर्य, दीपक गहलोत, श्रेष्ठ एसएमसी विद्यालय के उप प्राचार्य प्रमिला सिंधल, एसएमसी सदस्य ममता खत्री, स्वदेश सिंह, सत्य प्रकाश आर्य, भरत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights