एन. एस. एन. का विशेष सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ।

0
एन. एस. एन. का विशेष सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ।
Advertisement
Advertisement

सिरोही। राजकीय महाविद्यालय सिरोही में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर का प्रारंभ दिनांक 19 मार्च को हुआ। इस शिविर के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नवनीत कुमार वर्मा ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने विद्यार्थियों में सेवा की भावना को पुष्ट करने में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को प्रतिपादित किया। उन्होंने आगे कहा कि यह शिविर हमें टीम भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर में स्वयंसेवक समाज के वंचित तबके तक पहुंचकर सर्वे के माध्यम से उनकी समस्याओं को करीब से जान सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना की संयोजक डॉ कुसुम राठौड़ ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस शिविर में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का आह्वान किया।कार्यक्रम अधिकारी बद्री विशाल चारण ने दिनांक 25 मार्च तक आयोजित होने वाले इस शिविर के प्रत्येक दिवस की रूपरेखा को विस्तार के साथ प्रस्तुत किया। उद्घाटन समारोह के पश्चात शिविर के पहले दिवस पर सर्वप्रथम स्वयंसेवकों का पंजीयन करवाया गया। उसके बाद समूह का निर्माण कर ग्रुप लीडर का चुनाव किया गया। परिचय सत्र में स्वयंसेवकों ने अपना अपना परिचय दिया तथा शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Reply

%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights