सड़क सुरक्षा माह में स्कूल के छात्र पुरस्कृत

आबूरोड। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की आवश्यक जानकारी दी गई। स्कूल के प्राचार्य गोपाल कौशिक के अनुसार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चले जिला परिवहन कार्यालय आबूरोड में सडक सुरक्षा अभियान के समापन समारोह में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग की ओर से चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिताएँ कराई गईं जिनमें स्कूल के छात्रों ने अपनी बौद्धिक एवं कलात्मक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। चित्रकला और स्लोगन दोनों प्रतियोगिताओं में कक्षा नवीं सी की भावना ने प्रथम, नवीं अ के लक्ष्य अग्रवाल ने द्वितीय तथा आशीष चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला परिवहन अधिकारी एवं मुख्य अतिथि ने छात्रों के बौद्धिक एवं कलात्मक कौशल की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया।